मंगलवार

भारतीय टीम का आईसीसी समारोह में नहीं आना शर्मनाक : हारून लोगार्ट

at 21:31
View Image in New Windowमनोज जैसवाल! अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने मंगलवार को कहा कि सोमवार रात को लंदन में आयोजित आईसीसी पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय टीम का नहीं आना एक 'शर्मनाक' बात है।

लोगार्ट के मुताबिक इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सवाल किए जाने चाहिए।

भारतीय टीम के प्रबंधक शिवलाल यादव ने दावा किया कि समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण देर से मिला, इसी कारण भारतीय टीम उसमें शामिल नहीं हो सकी। इन पुरस्कारों के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी नामांकित किए गए थे।

लोगार्ट ने हालांकि कहा कि सोमवार को आयोजित समारोह के लिए भारतीय टीम को कई महीने पहले ही आमंत्रित किया गया था।

लोगार्ट ने कहा, मैं इस बात को लेकर बेहद निराश हूं कि भारतीय टीम इस समारोह में शामिल नहीं हुई। मैं जानता हूं कि आईसीसी ने भारतीय टीम को महीनों पहले आमंत्रित किया था। हमने बीसीसीआई के माध्यम से निमंत्रण भेजा था। ऐसे में बीसीसीआई को इसका जवाब देना चाहिए।

लोगार्ट ने यह भी कहा कि भारतीय टीम ने इस समारोह में भाग लेने की पुष्टि कर दी थी। इसी को ध्यान में रखकर यह समारोह इस बार लंदन में आयोजित किया गया क्योंकि भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में मौजूद है।


 manojjaiswalpbt
.

1 टिप्पणी