शुक्रवार

क्लिक करते ही मिलेगा जवाब

at 21:28



मनोज जैसवाल 

न कोचिंग की झंझट न फीस की। आपके एक क्लिक पर मौजूद है एजुकेशन की सारी समस्याओं का समाधान। प्रदेशभर में शिक्षा का स्तर सुधरे और आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की प्रतिभाओं को उच्च शिक्षा मिल सके, इसके लिए हाल ही में जयपुर के एक निजी शैक्षणिक संस्थान ने  वेबसाइट जारी की है, जिस पर घर बैठे ही ई-लर्निंग शिक्षा का लाभ लिया जा सकता है। संस्थान के मैनेजर अनीष व्यास ने बताया कि इस वेबसाइट के जरिए कक्षा ९ से पीएचडी तक के स्टूडेंट को लाभ मिलेगा। मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्टस, कॉमर्स, साइंस, पत्रकारिता, नर्सिंग आदि विषयों से जुड़े स्टूडेंट को ऑनलाइन किसी भी विषय के किसी भी सवाल का जवाब महज २० से ३० मिनट में विषय विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क दिया जा रहा हैं। ऐसे मिलेगी ऑनलाइन जानकारी

इंटरनेट पर गूगल में जाकर गुरुकेपीओ डोट कॉम सर्च करना होगा। एक फॉर्म आएगा, जिसमें आपका नाम, फादर नेम, डेट ऑफ बर्थ पूछेंगे। इस फॉर्म को भरने के बाद आपको एक एकाउंट नंबर व पासवर्ड मिलेगा। जिससे आप किसी भी विषय की पर्सनल जानकारी ले सकेंगे। हिंदी में शीघ्र मिलेगी जानकारी

डॉ.संजय दियानी व डॉ. राजीव बियानी ने इस वेबसाइट को क्रिएट किया हैं। डॉ. संजय ने बताया कि वर्तमान में इस वेबसाइट पर अंग्रेजी भाषा में २४ घंटे जानकारी दी जा रही है। जल्द ही हिंदी, गुजराती, तमिल सहित कई भाषाओं में अनुवाद करके मनचाही जानकारी दी जा सकेगी। उन्होंने दावा किया है कि यह राजस्थान में पहली ऐसी वेबसाइट है जिस पर एजुकेशन से संबंधित जानकारी दी जा रही है। राजस्थान में शिक्षा का जो स्तर होना चाहिए, वो अभी है नहीं। इसलिए एजुकेशन वेबसाइट का निर्माण करने की सोची। करीब चार साल के प्रयास के बाद इसे पूरा किया जा सका। इसकी लॉङ्क्षचग हाल ही में की गई है। इससे अभिभावक के पैसे की और स्टूडेंट को समय की बचत होगी। अगर किसी सब्जेक्ट में कोर्स बदलते रहते है तो उसे हाथों-हाथ अपडेट किया जाएगा।manojjaiswalpbt@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें