
क्योंकि खबर है कि इस बार
वहां करीना कपूर के मोम के पुतले को स्थापित किया जाएगा। अगर वास्तव में ऎसा होता है तो ऎश्वर्या के बाद बॉलीवुड की बेबो दूसरी ऎसी महिला होंगी जिनका मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहा होगा।
इस खबर से बॉलीवुड की बेब्स काफी परेशान है और इस बात की तह तक जाने की फिराक में है कि आखिर क्या सोचकर संग्रहालय ने करीना कपूर का चयन किया है।
संग्रहालय की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें इस नायिका का स्टैच्यू लगाने के लिए प्रशंसकों का काफी दबाव था। इस बारे में लगातार पत्र के साथ-साथ मोबाइल पर एसएमएस आ रहे थे।
manojjaiswalpbt@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें