

हकीकत ये है कि दिल्ली में 5 रुपए में आप 136 ग्राम चावल या 166 ग्राम गेहूं ही खरीद सकते हैं। 1 रुपए 80 पैसे में 180 ग्राम आलू या 90 ग्राम प्याज, 90 ग्राम टमाटर या फिर 180 ग्राम लौकी खरीद सकते हैं। ऐसे ही 1 रुपए में 20 ग्राम दाल ही मिल पाएगी। ढाई रुपए से कम में दूध मिलेगा सिर्फ 85 मिली लीटर। और 112 रुपए में आप डेढ़ किलो रसोई गैस से ज्यादा नहीं खरीद सकते।
जाहिर है, इतने राशन में एक वक्त भी भरपेट खाना नहीं खाया जा सकता। लेकिन 32 रुपये प्रतिदिन कमाने वाले शहरी सरकार से कोई उम्मीद ना करें। क्योंकि वे गरीबी रेखा से ऊपर हो चुके हैं। यानी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उन्हें नहीं मिलेगा। जाहिर है, इस रेखा को मजाक बताने वालों की कमी नहीं है। खाद्य विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा कहते हैं कि हम तो सुप्रीम कोर्ट के बहुत ही शुक्रगुजार हैं क्योंकि पहले ये रेट 20 रुपया था जो अब बढ़ाकर 32 किया गया है। इस पैसे में भी गरीब आदमी का पेट नहीं भर सकता। ये इस देश का दुर्भाग्य है कि प्लानिंग कमीशन जमीनी हकीकत नहीं जानता।
जानकारों की इस टिप्पणी के बाद सरकार को कोई जवाब नहीं सूझ रहा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री वी थॉमस कहते हैं कि आयोग ने अपनी राय दी है। हम उसपर चर्चा करेंगे। हम आयोग पर टिप्पणी नहीं करते, न ही पब्लिक में उसपर डिबेट करते हैं। वैसे आंकड़े कुछ भी कहें, योजना आयोग की नई गरीबी रेखा ने एक बार फिर गरीबों की पहचान को लेकर बहस छेड़ दी है। भारत में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग कुल आबादी का साढ़े 37 फीसदी हैं। ये सरकारी आंकड़ा है वरना कुछ अर्थशास्त्री तो इसे 77 फीसदी तक मानते हैं। बहरहाल, सवाल ये उठता है कि गरीबी रेखा का आधार क्या है।
दरअसल, इसे तय करने के लिए योजना आयोग के पास बाकायदा एक फॉर्मूला है। इस फार्मूले के मुताबिक देश की आधी आबादी जिस चीज पर जितना खर्च करती है उसे औसत मान लिया जाता है। जैसे महंगाई के लिए अब तक आधार वर्ष माने गए 2005-2006 में जनता अनाज पर औसतन 96 रुपए प्रति माह खर्च करती थी। यानी अनाज पर इससे ज्यादा खर्च करने वालों को गरीब नहीं माना जाता।
योजना आयोग ने गरीबी को मापने के लिए ऐसी ही 24 चीजों को आधार बनाया है। इनमें अनाज, सब्जियां, दूध, पेट्रोल जैसी चीजों के अलावा स्वास्थ्य और मकान के किराये पर होने वाला खर्च भी शामिल है। इसी आधार पर सरकार ने तय किया था कि शहरों में 578 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों 447 रुपये प्रति माह से ज्यादा खर्च करने वाले गरीबी रेखा के ऊपर हैं। इधर, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में 2010-2011 को मुद्रास्फीति का आधार वर्ष मानते हुए सरकार ने शहरों में 32 रुपये प्रतिदिन और गांव में 25 रुपये प्रति दिन खर्च करने वालों को गरीबी रेखा से ऊपर माना है।
जाहिर है, जानकार इस फार्मूले पर गंभीर सवाल उठाते रहे हैं। मशहूर अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज के मुताबिक योजना आयोग ने गरीबी रेखा से ऊपर जाने के लिए स्वास्थ्य पर प्रतिदिन 1 रुपए का खर्च काफी बताया है। ये कैसे काफी हो सकता है, जब एक रुपए में एस्प्रिन की एक टैबलेट भी नहीं आती।
manojjaiswalpbt |
---|

सुन्दर आलेख
जवाब देंहटाएंthanks
हटाएं