मनोज जैसवाल : अब वह दिन लदने जा रहे हैं जब आप शॉपिंग करने के बाद बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड या नकद करते थे। गूगल ने खास एप्लिकेशन बनाया है जिससे आपके फोन से ही पेमेंट हो जाएगा। बस फोन में एक खास चिप होनी चाहिए।न्यूयॉर्क में इस फीचर पर से पर्दा उठाया गया। इस फिचर की वजह से मोबाइल फोन का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड की तरह बिल का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।
इस प्रोजेक्ट को मास्टरकार्ड और सिटी बैंक के संयोजन से बनाया गया है। शुरुआत में ये फीचर केवल नेक्सस के 4 जी स्प्रिंट मॉडल में ही उपलब्ध होगा लेकिन भविष्य में और अधिक फोन मंच ये फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यही नहीं यह स्मार्टफोन डिजिटल क्रेडिट कार्ड, कूपन, रसीद को संभालकर रखेगा। इसे मोबाइल बटुआ कहा जा रहा है।




good and nice post
जवाब देंहटाएंnice पोस्ट मनोज जी साधुबाद
जवाब देंहटाएंvery nice post
जवाब देंहटाएं