सोमवार

शिल्पा शेट्टी बनने वाली हैं माँ!

at 01:11

Shilpa Shetty



आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स का उत्साह बढ़ाते हुए शिल्पा शेट्टी वैसी नजर नहीं आ रही हैं ‍जैसा कि पिछले सत्रों में आती थी। मैचों के दौरान वे यदाकदा ही नजर आती हैं और खामोश बैठी रहती हैं।

टीम का उत्साह उनके पति राज कुन्द्रा और शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी मिलकर बढ़ाते हैं। आखिर शिल्पा में खेल के प्रति वैसा जुनून क्यों नजर नहीं आ रहा है? इसके जवाब में सूत्रों का कहना है कि शिल्पा माँ बनने की राह पर हैं। यह बात केवल राज और शिल्पा के नजदीक दोस्त और रिश्तेदार ही जानते हैं।

2009 में राज से विवाह रचाने वाली शिल्पा ने शादी के तुरंत बाद कहा था कि उन्हें बच्चे अच्छे लगते हैं और वे जल्दी ही अपना परिवार बढ़ाना चाहेंगी। शिल्पा की यह पहली संतान होगी जबकि राज की दूसरी। राज की अपनी पहली बीवी कविता से पाँच साल की बेटी है।
manojjaiswalpbt@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें