मनोज जैसवाल : रागिनी एमएमएस को लेकर एकता कपूर इतनी उत्साहित हैं कि अपनी कार पर फिल्म के स्टीकर लगाकर प्रचार कर रही हैं। उनकी जगुआर पर ‘रागिनी यहाँ बैठी थी’ और ‘रागिनी का एमएमएस देखा क्या’ जैसे लिखे वाक्यों के स्टीकर देखे जा सकते हैं।
एकता के एक सूत्र ने बताया ‘एकता का मानना है कि फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है। इसलिए वे फिल्म की मार्केटिंग में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती हैं। उनकी पूरी टीम फिल्म के प्रचार में जुटी हुई है इसके बावजूद एकता व्यक्तिगत रूप से भी फिल्म का प्रचार कर रही हैं। इसीलिए उन्होंने फिल्म के प्रचार के लिए बनाए गए स्टीकर्स अपनी कार पर चिपका रखे हैं।‘
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें