रविवार

मल्लिका शेरावत ने की व्हाइट हाउस की अनदेखी

at 23:45

प्रेषक मनोज जैसवाल :व्हाइट हाउस के कार्यक्रमों में मल्लिका शेरावत को बुलाया जाने लगा है और यूएस प्रेसीडेंट बराक ओबामा भी बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस को पहचानने लगे हैं। अब‍ तो मल्लिका की भी हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि वे व्हाइट हाउस के आमंत्रणों की अनदेखी करने लगी है।  
Mallika


ताजे किस्से को ही लीजिए। व्हाइट हाउस में पोएट्री रिडिंग सेशन के लिए चुनिंदा 100 लोगों को बुलाया गया जिसमें मिस शेरावत भी शामिल हैं। कोई और होता तो दौड़ा चला जाता, लेकिन मल्लिका इसमें नहीं जा सकती क्योंकि उसी दिन उन्हें कान में अपनी फिल्म को प्रमोट करना है।

फिल्म वालों से ये वादा वे पहले कर चुकी हैं जबकि व्हाइट हाउस का निमंत्रण उन्हें बाद में मिला। वे निराश जरूर हैं क्योंकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी से मिलने के मौके बार-बार नहीं मिलते।
manojjaiswalpbt@gmail.com 
 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें