रविवार

आइये जानते है गूगल के महत्वपूर्ण बदलाव 'शेयर्ड एन्डोर्समेंट्स' के बारे में

at 00:49
आइये जानते है गूगल के महत्वपूर्ण बदलाव 'शेयर्ड एन्डोर्समेंट्स' के बारे में
सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आज अपने इस ब्लॉग पर लगभग दो महीने के बाद पोस्ट लिख रहा हूँ। इस लम्बे इंतजार के लिए अपने इस ब्लॉग के पाठको से माफ़ी चाहता हूँ। एंव आप सभी को भरोसा देता हूँ, कि इस ब्लॉग पर मेरा लेखन नियमित रहेगा। अब बात करते हैं आज की पोस्ट के बारें में। विश्वस्त सूत्रों से यह खबर आप को दे रहा हूँ। कि अब गूगल अपनी सेवा की शर्तें बदलने वाला है। गूगल अपने सर्विस टर्म्स में बदलाव 11 नवंबर से करने वाला है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि वह आपके फोटो और नाम का इस्तेमाल विज्ञापनों में करना चाहता है। इसके लिए वह आपसे अनुरोध कर रहा है।

चलिए उसके बदलाव को विस्तृत रूप में हम बताते हैं। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से ली गई किसी चीज पर आपका रिव्यू विज्ञापनों में दिख सकता है। यह खासकर तब दिखेगा, जब आपके दोस्तों-परिचितों में से कोई गूगल पर सर्च करेगा। गूगल ने इसे 'शेयर्ड एन्डोर्समेंट्स' का नाम दिया है। 


हालांकि आप इसकी परमिशन देने से इनकार कर सकते हैं। गूगल ने बताया ऐड में इस्तेमाल किए जाने वाले नाम और तस्वीरें उसकी सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस से ली जाएंगी। 

गूगल ने सचेत करते हुए कहा है कि हमारी सर्विस का उपयोग तब ना करें जब आप विशेष रूप से गाड़ी चला रहे हों।

अपना पासवर्ड किसी और बताने से पहले हजार बार सोचें सिर्फ एक पासवर्ड के बदौलत कोई भी शख्स आपके सारे अकाउंट जैसे, जीमेल, गूगल प्लस फोटोज, यू-ट्यूब वीडियो इत्यादि देख सकता है.

 पासवर्ड के बारे में भी खास सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है गूगल। गूगल कह रहा है कि हमारी सर्विस की टॉप प्रॉयरिटी यही है कि हम यूजर्स के पासवर्ड को सुरक्षित रखें। गूगल की सलाह है कि आप अपने अकाउंट को सुरक्षित बनाने के लिए कुछ-कुछ दिनों पर एप्लिकेशन-स्पेसफिक पासवर्ड, 2-स्टेप वेरिफिकेशन से वेरिफाई करते रहें।

यदि कोई आपके अकाउंट को बार-बार देखने की कोशिश कर रहा है तो आप अनयूजूवल एक्टिविटी अलर्ट से जान सकते हैं।
 manoj jaiswal

13 टिप्‍पणियां

  1. नई बातें जान के अच्छा लगा अच्छी जानकारी मनोज जी.

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी जानकारी मनोज जी.

    जवाब देंहटाएं
  3. नई व् ज्ञानवर्धक जानकारी मिली है आपके ब्लॉग से धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छी जानकारी मनोज जी.

    जवाब देंहटाएं
  5. नई व् ज्ञानवर्धक जानकारी

    जवाब देंहटाएं
  6. उम्दा पोस्ट शेयर की है आपने शुकिया.

    जवाब देंहटाएं
  7. गूगल की खास सावधानी बरतने की सलाह ठीक ही है उम्दा पोस्ट शेयर की है आपने शुकिया.

    जवाब देंहटाएं
  8. उम्दा पोस्ट शेयर की है आपने मनोज सर

    जवाब देंहटाएं
  9. अच्छी जानकारी मनोज जी.

    जवाब देंहटाएं
  10. वाकई बहुत रोचक जानकारी है

    जवाब देंहटाएं