शनिवार

न्यूजहंट के जरिए मोबाइल पर पढ़ें हिंदी खबरें

at 22:20
आजकल मोबाइल पर न्यूज़ पढ़ने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। और हो भी क्यों ना, इस भागती-दौड़ती दुनिया में घंटों अखबार पढ़ने का टाइम किसके पास है। ऐसे में मोबाइल पर न्यूज पढ़ना है, बेहद आसान। लेकिन मोबाइल पर न्यूज पढ़ने की पहली प्रॉब्लम है कि हमें हमारा मनपसंद न्यूजपेपर या न्यूज़ वेबसाइट हमारी भाषा में नहीं मिलती और मजबूरन हमें इंग्लिश न्यूजपेपर या न्यूज़ वेबसाइट खोलनी पड़ती है।

पर अब आप अपनी मनपसंद भारतीय भाषा में किसी भी वक्त अपने हैंडसेट पर खबरें पढ़ सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने मोबाइल पर thatshindi खोल कर देश-दुनिया के ताजा समाचार पढ़ सकते हैं। क्योंकि अब GPS/GPRS हैंडसेट पर thatshindi, हिंदी में ब्राउज किया जा सकता है। इसके लिए आपके मोबाइल हैंडसेट में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना जरूरी है।

अपनी भाषा में खबरें पढ़ने के लिए आपको डाउनलोड करना होगा- फ्री वनइंडिया न्यूजहंट ब्राउजर। इस ब्राउजर को http://oneindia.newshunt.com पर जाकर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार इसे डाउनलोड करने के बाद आप 10 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में खबरें पढ़ सकते हैं। अगर आप अपने हैंडसेट के जरिए इसे डाउनलोड नहीं कर पा रहे तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, आप अपने सिस्टम के जरिए न्यूजहंट (मोबाइल एप्लीकेशन) को डाउनलोड कर ब्लूटूथ के जरिए या फिर डेटा केबल के जरिए अपने हैंडसेट में ट्रांसफर कर लें। अधिक मदद के लिए अपने फोन के साथ मिलने वाली मैनुअल गाइड की मदद लें।
मनोज जैसवाल

1 टिप्पणी