खेल खिलाड़ी


इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान, सहवाग की वापसी





manojjaiswalpbt : चेन्नै।। सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के साथ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में वीरेंद्र सहवाग की वापसी हुई है 

जबकि युवराज सिंह को एक और मौका दिया गया है।

चीफ सिलेक्टर के. श्रीकांत की अगुवाई में सिलेक्शन कमिटी की हुई बैठक में टीम के चयन को अंजाम दिया गया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच डंकन फ्लेचर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में हिस्सा लिया।

कंधे की चोट के कारण कैरेबियाई दौरे से बाहर होने को मजबूर हुए ओपनर वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे लेकिन 15 दिनों बाद बाद टीम से जुड़ जाएंगे। तेज गेंदबाज जहीर और एस. श्रीशांत चोटों के कारण वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं जा सके थे, उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई के सचिव एन. श्रीनिवासन ने सिलेक्शन कमिटी की बैठक के बाद टीम की घोषणा की। टीम में बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को पार्थिव पटेल पर तरजीह देते हुए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है जबकि विराट कोहली और ओपनर मुरली विजय को टीम में जगह नहीं दी गई। तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद को टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन फास्ट बोलर अभिमन्यु मिथुन और स्पिनर प्रज्ञान ओझा चयनकर्ताओं को नहीं लुभा सके। टीम की अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी करेंगे और उप कप्तान गौतम गंभीर होंगे।

छाती में इनफेक्शन के कारण वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं जा सके युवराज ने करीब एक साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट जुलाई 2010 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेला था। टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में असफल रहे युवराज को काबिलियत साबित करने के लिए एक और मौका दिया गया है।

कोहनी की चोट से उबर चुके एस.श्रीशांत ने अपना अंतिम टेस्ट इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका
में खेला था। इंग्लैंड की पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम में 5 फास्ट बोलर्स को रखा गया है जबकि दो स्पिनरों के रूप में हरभजन सिंह और अमित मिश्रा शामिल हैं।

तेंडुलकर और गंभीर की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा, जिसमें सहवाग दूसरे टेस्ट से ही उपलब्ध हो पाएंगे। सहवाग अभी तक पूरी तरह फिट नहीं है लेकिन चयकर्ताओं ने 29 जुलाई से नॉटिंगम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें उबरने का पूरा समय दिया है। तेंडुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सेंचुरीज का सैकड़ा लगाने से केवल एक सेंचुरी दूर हैं और इंग्लैंड में उनकी नजरें इसी पर लगी होंगी।

भारतीय टीम फिलहाल वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 21 से 25 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेलना है। इससे पहले वह समरसेट के साथ तीन दिनों का प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

टीम इस प्रकार है: वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर (उपकप्तान), राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अमित मिश्रा, हरभजन सिंह, जहीर खान, इशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, एस. श्रीशांत, मुनफ पटेल, वृद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और अभिनव मुकुंद।