सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक को भले ही लोग दोस्तों और परिचितों से संपर्क में रहने का माध्यम मानते हों, लेकिन इस वेबसाइट ने लाखों की तादाद में रोजगार का सृजन भी किया है।
यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड के राबर्ट एच़ स्मिथ स्कूल आफ बिजनेस द्वारा कराए गए एक अध्ययन में पाया गया कि अकेले इस साल अमेरिका में फेसबुक से जुड़े विभिन्न आवेदनों के जरिए दो लाख से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ और 15 अरब डालर से अधिक का वेतन भुगतान किया गया।
अध्ययन में कहा गया कि फेसबुक आवेदनों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए 2,35,644 नयी नौकरियों का सृजन किया और वेतन एवं अन्य लाभों के तौर पर अनुमानित 15.71 अरब डालर योगदान किया।
इस नयी अवधारणा को एप्लीकेशन इकोनामी का नाम देते हुए अध्ययन में कहा गया है कि अकेले साफ्टवेयर कंपनियों में ही 53,000 से अधिक नयी नौकरियों का सृजन हुआ। इन एप्लीकेशंस में उत्पादकता के टूल से लेकर लोकप्रिय गेम फार्मविले तक शामिल हैं।
यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड के राबर्ट एच़ स्मिथ स्कूल आफ बिजनेस द्वारा कराए गए एक अध्ययन में पाया गया कि अकेले इस साल अमेरिका में फेसबुक से जुड़े विभिन्न आवेदनों के जरिए दो लाख से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ और 15 अरब डालर से अधिक का वेतन भुगतान किया गया।
अध्ययन में कहा गया कि फेसबुक आवेदनों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए 2,35,644 नयी नौकरियों का सृजन किया और वेतन एवं अन्य लाभों के तौर पर अनुमानित 15.71 अरब डालर योगदान किया।
इस नयी अवधारणा को एप्लीकेशन इकोनामी का नाम देते हुए अध्ययन में कहा गया है कि अकेले साफ्टवेयर कंपनियों में ही 53,000 से अधिक नयी नौकरियों का सृजन हुआ। इन एप्लीकेशंस में उत्पादकता के टूल से लेकर लोकप्रिय गेम फार्मविले तक शामिल हैं।
manojjaiswalpbt |
---|
very nice post
जवाब देंहटाएं