गुरुवार

अब आफरीदी ने की धोनी, सचिन की तारीफ, सुनील शेट्टी ने कहा- कायर

at 23:47

मनोज जैसवाल -लाहौर. यह भारत की खुशकिस्मती है कि उसके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा स्थिर कप्तान है। यह कहना है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी का। आफरीदी ने धोनी की कप्तानी के बारे में कहा, 'उन्होंने भारतीय टीम की बड़ी ही चालाकी से अगुवाई की है और फाइनल में उनका प्रदर्शन जबर्दस्त था। भारत की जीत में उनकी भूमिका काफी अहम थी। मुझे लगता है कि भारत के लोगों के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है। मुझे यह भी उम्मीद है कि एशिया में विश्व कप की वापसी से इस क्षेत्र में क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा और भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भी सामान्य हो सकेंगे।'

आफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम काफी बेहतर थी और उसे विश्व कप जीतने का पूरा हक था। जो भी टीम हमें हराती है, उसे विश्व कप जीतना चाहिए। आफरीदी ने सचिन तेंडुलकर की भी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, सचिन की रनों के लिए भूख शानदार है और अभी क्रिकेट को देने के लिए उनके पास बहुत कुछ है और उनका भविष्य क्या होगा, यह वही तय कर सकते हैं। आफरीदी ने कहा कि उनके पास सचिन की तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं। पाकिस्तानी कप्तान ने यह भी बताया कि उनके घर में सचिन के ऑटोग्राफ वाली जर्सी फ्रेम करके दीवार पर टांगी गई है। भारत के लोगों के खिलाफ मेरे मन में कुछ भी नहीं है और मुझे भारत जाना काफी अच्छा लगता है। टीवी शो में सुनाए गए मेरे बयान को गलत तरीके से समझा गया है।

सुनील शेट्टी ने कहा, कायर हैं आफरीदी
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने भारतीयों की तुलना में पाकिस्तानी लोगों को बड़े दिल वाला बताने पर शाहिद आफरीदी के बयान की आलोचना की है। सुनील शेट्टी ने एक अख़बार से बातचीत में कहा कि आफरीदी कायर हैं। उनके मुताबिक, 'इस तरह का बयान देने से पहले उन्हें अपने भाई से बात करनी चाहिए थी कि भारतीयों ने उनके लिए क्या किया। आफरीदी का भाई मैच के दौरान मोहाली में हमारे साथ था इस उस दौरान लगातार बातचीत कर रहा था। हमने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें और उनकी महिला मित्र को स्टेडियम में कोई दिक्कत न हो। हमने उनका खयाल रखा। मुझे लगता है कि हम उनके और दूसरे पाकिस्तानियों के प्रति काफी संवेदनशील थे। अगर आफरीदी को कोई समस्या थी, तो उन्हें भारत की ज़मीन पर ही शिकायत करनी चाहिए थी। घर वापस जाकर कुछ भी कहने का कोई तुक नहीं है। साफ है कि वह अपनी टीम की हार से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं।'

manojjaiswalpbt@gmail.com        

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें