प्रेषक--मनोज जैसवाल
जी हां, यह सच है कि ऐसा मोबाइल फोन अब बाज़ार में आने ही वाला है जो मुड़ सकता है यानी फोल्ड हो सकता है। यह फोन लास वेगास के सीईएस 2011 में प्रदर्शित किया गया है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कोरिया की बड़ी कंपनी सामसुंग ने इसके दो प्रोटोटाइप बनाए हैं। इसमें से एक फोन तो ऐसा है जो अर्धगोलाकार रूप में मुड़ सकता है। इसका टचस्क्रीन 4.5 इंच और 800X 480 पिक्सल का है। यह कागज की तरह बेहद पतला है यानी 0.3 मिलीमीटर का।
सामसुंग का दावा है कि इस फ्लेक्जिबल एमोलेड स्क्रीन में पहले पेश की गई बेंडेब्ल स्क्रीन का रिजोल्यूशन चार गुना ज्यादा है। इसकी खासियत है कि यह गर्मी झेल सकता है। सामसुंग एमोलेड स्क्रीन टीवी सेटों के लिए भी इस्तेमाल करने पर काम कर रहा है।
manojjaiswalpbt@gmail.com
सुन्दर पोस्ट मनोज जी
जवाब देंहटाएं