शुक्रवार

रेल बजट 2011: खास-खास बातें

at 14:00
मनोज जैसवाल-नई दिल्ली।। रेल मंत्री ममता बनर्जी संसद में इस समय रेल बजट पेश कर रही हैं। रेल यात्रियों के लिए अपनी झोली से क्या-क्या निकाल रही हैं ' दीदी ' , आइए आपको बताते हैं...


स्मार्ट कार्ड टिकटः गो इंडिया नाम से स्मार्ट कार्ड टिकट प्रोजेक्ट लॉन्च किया जाएगा

तीन नई शताब्दीः पुणे-सिकंदराबाद, जयपुर-आगरा, लुधियाना-दिल्ली के बीच 3 नई शताब्दी ट्रेनें

नई दुरंतो ट्रेनें: इलाहाबाद-मुंबई, पुणे-अहमदाबाद, सियालदाह-पुरी, मदुरै-चेन्नै, चेन्नै-तिरुअनंतपुरम और मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली के बीच नई दुरंतो ट्रेनें

विवेकानंद और टैगौर के नाम पर ट्रेनः विवेकानंद के नाम पर विवेक एक्सप्रेस, रविंद्रनाथ टैगोर के नाम पर कवि गुरु एक्सप्रेस चलेगी

राज्य राजधानीः राज्यों की राजधानी को जोड़ने के लिए नई राज्य राजधानियां चलेंगी

नई ट्रेनें: 56 नई एक्सप्रेस गाड़ियां, 22 नई डीएमयू

नई ट्रेनें: हरिद्वार: रामनगर लिंक एक्सप्रेस, जन्मभूमि गौरव एक्सप्रेस

दिल्ली के लिए डबल डेकरः जयपुर-दिल्ली, अहमदाबाद-मुंबई के बीच डबल डेकर ट्रेनें चलेंगीं

नई ट्रेनें: सहरसा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

नई ट्रेनें : जयपुर-आगरा, लुधियाना-दिल्ली के बीच शताब्दी

सीनियर सिटिजन्सः सीनियर सिटीजन्स के लिए छूट। महिलाओं के लिए उम्र की सीमा 62 से 58 की गई।

विकलांगों के लिए छूटः राजधानी में विकलांगों को छूट मिलेगी।

ममता के 'बंगाल प्रेम' पर संसद में हंगामाः लालू ने ममता पर बजट में बंगाल प्रेम का आरोप लगाया, तो ममता बनर्जी ने झल्लाकर कहा, 'आप ने भी तो बिहार के लिए ऐसा ही किया है।'


फेरे बढ़ेः 17 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

कोलकाता को फायदाः कोलकाता मेट्रो रेलवे का 17वां जोन बना। कोलकाता मेट्रो का दायरा भी बढ़ेगा

कमाई बढ़ीः रेलवे की कमाई में भारीत बढ़ोतरी, लेकिन छठे वेतन आयोग से भार बढ़ा

रेलकर्मियों के लिए तोहफाः रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी

पूर्व सैनिकों के लिए तोहफाः 16,000 पूर्व सैनिकों की रेलवे में भर्ती की जाएगी

रेलवे में अब नई क्लासः नए सुपर एसी क्लास का ऐलान

नॉन एसी टिकट बुकिंग सस्तीः ऑनलाइन नॉन एसी टिकट बुकिंग 5 रुपये में

एसी टिकट बुकिंग सस्तीः ऑनलाइन एसी टिकट बुकिंग अब 20 रुपये के बजाय 10 रुपये

रेल न रोकी तो इनामः रेल नहीं रोकने पर दो नई ट्रेन का तोहफा मिलेगा

लैंड डाटा तैयारः रेलवे ने अपना लैंड डाटा तैयार कर लिया है

रेलवे सुरक्षाः ऑल इंडिया सिक्यूरिटी हेल्पलाइन सेवा

रेलवे सुरक्षाः तीन रेलवे जोन में टक्कररोधी उपकरण लगाए जाएंगे

नई रेल लाइनः बस्तर-गढ़चिरौली के बीच रेल लाइन

2010-11 में रेलवे की विकास दर 8.6% रही

नक्सली इलाके में रेल नेटवर्क बढ़ेगा

महाराष्ट्र में रेलवे का गैस पावर प्लांट लगेगा

कोलकाता में मेट्रो कोच फैक्ट्री

प्रधानमंत्री रेल विकास योजना का एलान

मणिपुर में डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री लगाई जाएगी

जम्मू में टनल इंजिनियरिंग की फैक्ट्री बनाई जाएगी

700 किलोमीटर नई पटरी बिछाई जाएगी

बोंगई गांव, नंदीग्राम में औद्योगिक पार्क बनेगा

दार्जिलिंग में रेलवे सॉफ्टवेयर सेंटर बनाएगा

इंफाल को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा

सिंगूर और उड़ीसा में मेट्रो कोच फैक्ट्री बनेगी

ममताः तीन महीने में रायबरेली फैक्ट्री में उत्पादन चालू हो जाएगा।

ममतः रेलवे विजन 2020 पर काम कर रही है

ममता ने इस शेर से की अपने बजट भाषण की शुरुआत- हम चर्चा भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वह खून भी करते हैं चर्चा नहीं होती।

@12.03 pm

लोकसभा में काले धन पर विपक्षी संसद के भारी हंगामे के बीच 2010-11 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया।
manojjaiswalpbt@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें