प्रेषक मनोज जैसवाल : बिपाशा बसु ने उन सभी लोगों को चुनौती देते हुए कहा है कि वे साबित करें कि विवादास्पद टेप में अमरसिंह से बातचीत करने वाली महिला की आवाज उनकी है। बिपाशा का कहना है कि उन्होंने भी इंटरनेट पर टेप को सुना है, लेकिन यह आवाज उनकी नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी भी अमरसिंह से बातचीत नहीं की है।
बिपाशा उन लोगों से भी नाराज है जिन्होंने बिना उनसे पुष्टि किए ही यह मान लिया कि यह आवाज बिपाशा की है। खबरों में उनका नाम लिख दिया गया। बिपाशा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अपना नाम घसीटने के कारण बिपाशा को दु:ख पहुँचा है और उनका मानना है कि सेलिब्रिटी होने की कीमत उन्हें चुकाना पड़ रही है।
manojjaiswalpbt@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें