शुक्रवार

अब गूगल ने नए बदलाब शुरू किये हिंदी ब्लॉगगर परेशान

at 18:24
मनोज जैसवाल
आज शाम जब मैने अपना ब्लॉग खोला तो सारा नज़ारा ही बदला हुआ था.क्या हिंदी ब्लॉग हो या अंग्रेजी ब्लॉग सारा सेटअप ही दूसरा नजर आया ऐसा लगा ब्लॉगर पर नही वर्डप्रेस पर हुं.

गूगल ब्लॉगर का बदला हुआ रंग

.

गूगल ब्लॉगर के गूगल+ में शामिल होने व उसके नाम में परिवर्तन की अफ़वाहों के बीच एक बड़ा परिवर्तन आज नुमाया   हुआ..
image


इसका साफ़ सुथरा रूप सचमुच अच्छा लगा और इस्तेमाल में आसान और तेज है. इसका नया ऑनलाइन एडिटर भी बढ़िया है.
हो सकता है कि नए री डिजाइन ब्लॉग में अतिरिक्त सुविधाएँ भी मिलें. एक बड़ी सुविधा की मांग बहुत समय से है - डिस्कशन स्टाइल में कमेंटिंग सिस्टम. देखते हैं यह कब मिलता है.
बस, एक समस्या है. सेटिंग में हिंदी रखे रहने के बावजूद अभी हिंदी यू आई ग़ायब है और उसे वापस लाने के लिए जुगाड़ नहीं दिख रहा. शायद कुछ दिनों में यह भी आए फ़िलहाल हिंदी में लिखने का दूसरा जुगाड़ लगा ले.


इंटर फ़ेस के कुछ लिंक काम नहीं कर रहे, व कुछ लिंक गलत प्वाइंट कर रहे हैं.
लगता है कुछ दिन समस्या बनी रहेगी.कुल मिला कर हम ब्लॉग स्पाट वालो के लिए अच्छी खबर है.
manojjaiswalpbt@GMail.com

Reed more




4 टिप्‍पणियां

  1. देखने में तो सुन्दर है मनोज जी पर हम हिंदी वालो को दिक्कत हो रही है

    जवाब देंहटाएं
  2. हिंदी वालो को दिक्कत हो रही है.मनोज जी

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी सुबिधा पाने के लिए कुछ इंतज़ार करना ही होगा मनोज जी

    जवाब देंहटाएं
  4. very good and nice post manoj ji

    जवाब देंहटाएं