Tweet
Sachin Tendulkar...पांचों मैच में पहली ही गेंद पर वीरू का चौका... Reed More - Here
मनोज जैसवाल
नागपुर।। नए-नए रेकॉर्ड्स का पहाड़ खड़ा कर चुके सचिन तेंडुलकर एक और जबर्दस्त रेकॉर्ड् से बस एक कदम दूर हैं। वह अब तक 99 सेंचुरीज लगा चुके हैं और 'सेंचुरीज़ ऑफ सेंचुरी' के लिए उन्हें सिर्फ 1 शतक लगाने की दरकार है। उनके फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि जल्दी ही वह यह रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।
सचिन ने नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली। वर्ल्ड कप में सचिन तेंडुलकर की यह छठी और वनडे में 48वीं सेंचुरी है। टेस्ट मैचों में अब तक वह 51 सेंचुरीज लगा चुके हैं। इस तरह अगर उनके इंटरनैशनल क्रिकेट की बात करें, तो वह अब तक 99 सेंचुरी ( 51+48 ) सेंचुरी लगा चुके हैं और 'सेंचुरीज़ ऑफ सेंचुरी' से सिर्फ 1 कदम दूर हैं।
सचिन ने नागपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली। वर्ल्ड कप में सचिन तेंडुलकर की यह छठी और वनडे में 48वीं सेंचुरी है। टेस्ट मैचों में अब तक वह 51 सेंचुरीज लगा चुके हैं। इस तरह अगर उनके इंटरनैशनल क्रिकेट की बात करें, तो वह अब तक 99 सेंचुरी ( 51+48 ) सेंचुरी लगा चुके हैं और 'सेंचुरीज़ ऑफ सेंचुरी' से सिर्फ 1 कदम दूर हैं।
नागपुर में सचिन तेंडुलकर ने 92 बॉल पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने यहां 101 बॉल पर 111 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस वर्ल्ड कप में सचिन अब तक 2 सेंचुरी लगा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन बनाए थे।
प्रोफाइल
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें